कलेक्टर सतना ने ली चित्रकूट के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
1 min read
चित्रकूट – इंटीग्रेटेड अर्बन डेवलेपमेंट प्रोग्राम में पीली कोठी से यूपी बोर्डर तक की रोड को शामिल किए जाने के निर्देश दिए।
चित्रकूट समग्र विकास की परियोजना में एवं परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण हेतु अवैध अतिक्रमण नियमानुसार हटाने के निर्देश सीएमओ को दिए।
रजौला बाईपास को 150 फीट चौड़ीकरण किए जाने हेतु DPR बनाने के निर्देश दिए। आरोग्य धाम से में रोड तक सड़क निर्माण के निर्देश CMO को दिए।डंपिंग यार्ड हेतु नई जगह चिन्हित करने के निर्देश CMO चित्रकूट को दिए।चित्रकूट क्षेत्र की समस्त नगरीय एवं ग्रामीण शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने तहसीलदार को निर्देश दिए ताकि इस भूमि का उपयोग चित्रकूट के समग्र विकास में किया जा सके ।MPUDC तकनीकी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर कामदगिरि परिक्रमा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र को विकसित किए जाने की निर्देश दिए।राघव प्रयाग घाट के ब्रिज एवं नयागांव तिराहा से हनुमान धारा फोर लेन सड़क तक चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए ।चित्रकूट के समग्र विकास की महत्वपूर्ण योजनों के क्रियान्वयन हेतु समस्त शासकीय कार्यालय एवं आवासों को अन्य स्थानों में शिफ्ट करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए।सती अनुसुइया के विकास कार्यों में वन विभाग के क्लेरेंस जल्द कर क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। रजौला में ISBT के निर्माण हेतु आवश्यक शासकीय भूमि को आवंटित किए जाने के निर्देश राजस्व एवं सीएमओ को दिए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
