चित्रकूट थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
1 min read
चित्रकूट- आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए चित्रकूट थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक थाना प्रभारी डी आर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई।बैठक में पुलिस प्रशासन ,सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने सभी से अपील की त्योहारों के दौरान भाईचारा, शांति और सौहार्द बनाए रखें।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि पर्वों के समय पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। और समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि चित्रकूट में गंगा- जमुना तहज़ीब की परंपरा कायम रहेगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
