चौबेपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
1 min read
चित्रकूट – चौबेपुर में पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिद व दरगाह को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में भारी संख्या में अकीदतमंदों (भक्तों ) ने शामिल होकर “नारे-तकबीर” और “नारे-रिसालत” के नारे लगाए।
कार्यक्रम में मिल्लत की भलाई और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। जगह-जगह पर लंगर व शर्बत के स्टॉल लगाए गए और मोहब्बत, अमन व शांति का पैगाम दिया गया। बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिससे माहौल खुशनुमा और रौशन हो उठा।
सुरक्षा को देखते हुए चित्रकूट थाना प्रभारी डी.आर. शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
