March 13, 2025

हम सब साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं : राहुल गांधी

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में धरने के दौरान अपने अभिभाषण में कहा कि, ‘70 साल में कभी रुपया इतना कमजोर नहीं रहा है। पेट्रोल का दाम 80 रुपये के ऊपर चला गया है और डीजल का दाम 80 से कुछ कम है। गैस के दाम 400 रुपये हुआ करते थे, आज 800 रुपया हो गया है, मोदी जी कुछ नहीं कहते हैं, वे चुप्पी साधे हुए रहते हैं।

देश मोदी जी को देखकर तंग हो गया है

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार में किसान आत्महत्या कर रहा है, बलात्कार जैसी घटनाओं में बीजेपी के नेता शामिल होते हैं, नरेंद्र मोदी जी कुछ नहीं कहते हैं। देश और युवा जो सुनना चाहता है वो मोदी जी नहीं कहते, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान पर बोलते हैं, उनके राज में बनाये गए टॉयलेट पर बोलते हैं पर टॉयलेट में पानी नहीं आता है, उस पर वे अपनी चुप्पी साध लेते हैं कुछ नहीं बोलते हैं। देश उनको देखकर तंग आ गया है।

नरेंद्र मोदी जी ने देश का पैसा अपने मित्र को दिया

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में किसान और मजदूरों के लिए नहीं, बल्कि 15-20 बड़े पूंजीपति लोगों के लिए रास्ता दिख रहा है। मोदी सरकार किसान का कर्ज माफ नहीं कर सकती पर एक उद्योगपति को 45 हजार करोड़ फ्री गिफ्ट दिया जा सकता है। मोदी जी ने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों का पैसा अपने मित्र को दिया है। देश की जनता का पैसा आम आदमी की जेब से छीना गया है।

नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे-छोटे व्यापार चैपट कर दिये

नोटबंदी पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी न नोटबंदी करके छोटे उद्योग-धंधो, व्यापरियों को नष्ट कर दिया, और आज तक नोटबंदी के पीछे का कारण नहीं समझा पाये हैं। कालाधन मिटाने के चक्कर में हिंदुस्तान के सब चोरों का कालाधन सफेद हो गया। हिंदुस्तान को एक टैक्स देने की सोच को मोदी जी ने पांच अलग-अलग टैक्स देकर गब्बर सिंह टैक्स दे दिया। छोटे-छोटे व्यापरियों का इस टैक्स ने व्यापार बर्बाद कर दिया पर मोदी इस पर नहीं बोलते हैं।

पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हरायेगा

राहुल गांधी ने विपक्ष की एकता पर खुशी जताते हुए कहा, ‘आज इस मंच पर पूरे विपक्षी दल एकजुट हुए हैं यह खुशी की बात है। यह एक विचारधारा का मंच है और सब एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। जो दुख देश की जनता, किसानों, युवाओं, देश की माताओं, बहनों के दिल में है वो हम सब के दिल में है। इन नेताओं के दिल में है। मगर नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी के नेताओं के दिल में नहीं है। ये फर्क है उनमें और हममें।

बीजेपी को हटाने का वादा किया

राहुल गांधी ने वाद करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक साथ बीजेपी को हटाने की योजना बनायेंगे। प्रेस की आजादी पर भी राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्रेस के मित्रों को डरकर, झिझक के साथ लिखना पड़ता है। हमारी सरकार में यह नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *