चित्रकूट में लगातार बन रही है जाम की स्थिति
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में जहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं तो वहीं स्थानीय लोगों के साथ स्कूल बसे भी जाम में घंटों फंसे रहने पर मजबूर है,तो वहीं स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जाम के कारण समय से अपने कार्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वहीं किसी को हॉस्पिटल, ऑफिस ,विद्यालय जाना है तो वह भी जाम में घंटों फंसे रहकर इंतजार करते हैं। जबकि सड़क निर्माण कार्य में नगर परिषद चित्रकूट एजेंसी है लेकिन वह तो बिल्कुल आंखों में पट्टी बांध कर दूर बैठी हुई है। इस पर नगर परिषद सीएमओ को संज्ञान लेना चाहिए जिससे कि जाम की स्थिति न बन सके।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
