December 13, 2025

चित्रकूट में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया गया था अतिक्रमण

चित्रकूट – कामता बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के ऊपर अवैध छानी छप्पर बनाकर सड़क पर स्टूल,टेबल,कुर्सी रखकर अतिक्रमण करते हुए दुकानदारी करने के कारण तीर्थ यात्रियों सहित आम जनता को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए रविवार को जिला कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार चित्रकूट की अगुआई में नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा बाजार में किए गए अवैध अतिक्रमण को साफ कर दिया गया।गौर तलब है कि स्थानीय दुकानदारों की मनमानी के चलते आवागमन में भारी परेशानी होती थी।जबकि कामदगिरि परिक्रमा मार्ग जाने के लिए उक्त बाजार मार्ग ही प्रमुख मार्ग है।दुकानदारों द्वारा अधिकाधिक नारियल भोग प्रसाद बेचने की होड़ के चलते सड़क पर अतिक्रमण किया जाता रहा,साथ ही आए दिन तीर्थ यात्रियों के अभद्रता की जाती थी।खासकर बड़े मेला अवसरों पर इस बाजार में भारी भीड़ के कारण हालात अक्सर बेकाबू हो जाते थे।बीते दिनों जिला कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस द्वारा बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे।जिसके बाद आज बाजार से अतिक्रमण को साफ कर दिया गया।इस दौरान नगर परिषद सीएमओ,थाना प्रभारी चित्रकूट सहित सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद था।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *