December 5, 2025

प्रदेशभर के नामदेव समाजजनों ने ली पुण्यभूमि पंढरपुर के दर्शन की राह, महाआरती से हुआ शुभारंभ

1 min read
Spread the love

भोपाल – नामदेव समाज के श्रद्धा, आस्था और संगठन की अद्भुत मिसाल बनने जा रही *नामदेव धर्म यात्रा, जो संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जन्मस्थल पंढरपुर (महाराष्ट्र) के लिए रविवार को रवाना हुई। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव  द्वारा किया जा रहा है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह यात्रा एक संगठित और प्रेरणादायक पहल साबित हो रही है।

पंढरपुर के लिए रवाना नामदेव यात्रा
गुना से प्रारंभ हुई यह यात्रा रविवार-सोमवार की रात को भोपाल पहुंची, जहां जवाहर चौक स्थित नामदेव समाज विकास परिषद सामुदायिक भवन में विश्राम करेगी। इस भवन को भी इंजी. अरुण नामदेव द्वारा ही निर्मित किया गया है, जो आज समाजजन लोगों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल बन गया है।

महा आरती का हुआ आयोजन
इस अवसर पर इंजी. अरुण नामदेव जी के द्वारा भोपाल स्थित श्री संत शिरोमणि नामदेव महाराज  मंदिर*में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। यह आरती समाज के लिए भक्ति और समर्पण का प्रतीक बन गई। इस मंदिर को देख प्रदेश भर के नामदेव समाज के लोगों ने संत शिरोमणि की भक्ति को जाना और इंजी. अरुण नामदेव ने संत नामदेव महाराज का स्मरण कराया।

अध्यात्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण कदम- युवा अध्यक्ष आशीष नामदेव
इस पुण्य अवसर पर भोपाल युवा अध्यक्ष आशीष नामदेव, सामुदायिक भवन के प्रमुख राम नामदेव, गुना जिला अध्यक्ष भगवानदास नामदेव सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सबने इस धर्म यात्रा को समाज की एकता और अध्यात्मिक उन्नति की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया और यात्रा सफल होने की शुभकामनाएँ दी।

यह यात्रा समाज को एकजुट करने का संदेश – इंजी. अरुण नामदेव
प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव जी ने कहा – “यह यात्रा न केवल संत नामदेव जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी है। पंढरपुर की यह यात्रा समाज के हर सदस्य के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनकर लौटेगी।” सोमवार सुबह 6 बजे सभी श्रद्धालु भोपाल से कर्नाटक एक्सप्रेस से पंढरपुर के लिए रवाना होंगे। यात्रा में लगभग 25 श्रद्धालु सम्मिलित हैं, जो गुना, भोपाल, सागर, नरसिंहगढ़, दमोह, राजगढ़, शिवपुरी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े हुए हैं। सभी भक्तजन संत शिरोमणि नामदेव महाराज के चरणों में उपस्थित होकर पुण्य और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *