चित्रकूट में बाढ़ से मची अफरा तफरी
1 min read
चित्रकूट – उफान पर आई मन्दाकिनी नदी, बीते कल सुबह से हो रही लगातार बारिश के बाद से मन्दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा। मंदाकिनी नदी के रामघाट, भरतघाट, नयागांव पुल एवं सहित सभी घाट डूबे, कल सुबह से ही लगातार हो रही झमाझम बारिश तो वहीं आसपास के इलाकों को करवाया गया खाली, सुरक्षा हेतु होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें तैनात साथ ही चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा एवं भारत विमर्श प्रधान संपादक प्रियांशु चतुर्वेदी नाव के माध्यम से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने पर लगे हुए हैं वहीं देखा गया है कि रामघाट यूपी एमपी मंदाकिनी नदी में बने हुए पुल में दो व्यक्ति फंसे हुए हुए जिनको थाना प्रभारी डी आर शर्मा ने सुरक्षित निकाला। लगातार 24 घण्टे से हो रही बरसात के बाद बढ़ा जलस्तर। लगातार जारी बारिश को देखते हुए एमपी के सतना जिला सहित चित्रकूट यूपी का जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर। सड़कों पर आवागमन हुआ ठप्प।सड़कों पर आने जाने के लिए लोग कर रहे हैं नाव की सवारी। सड़कें हुई पानी से लबालब।घरों दुकानों में घुसा पानी।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश