भोपाल में तीन दिवसीय ‘महिला उद्यमिता को समर्पित’ राखी स्पेशल एडिशन एग्जीबिशन शुरु
1 min read
भोपाल – आज का दौरा महिला को पुरी तरह समर्पित हो गया है। जहां महिलाएं घर की देखभाल करने में पीछे नहीं रहती है तो वहीं उन्होंने उद्यमिता में भी अपना दबदबा क़ायम रखा है। जिसका जीता जागता उदाहरण भोपाल की महिलाएं बन गई है, जिन्होंने मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संगठन (MAWE) द्वारा 11, 12 एवं 13 जुलाई 2025 को होटल पलाश रेजीडेंसी भोपाल में ‘विविधा राखी स्पेशल एडिशन’ नामक एक भव्य एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्घाटन महापौर मालती राय द्वारा किया गया। महापौर ने प्रदर्शनी में भाग ले रहीं महिला उद्यमियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि देशभर से आए अनूठे उत्पादों ने प्रदर्शनी को विशेष स्वरूप प्रदान किया है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को भविष्य में निरंतर आयोजित किए जाने पर बल दिया।
MSME कार्यालय से धायलन के, संयुक्त निदेशक, डीसी एमएसएमई कार्यालय एवं राज कुमार मोहनानी, सहायक निदेशक, एमएसएमई डीएफओ इंदौर, पूजा निगम भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अधिकारियों ने महिला उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और MAWE द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी की प्रमुख विशेषताएं
एक ही छत के नीचे राखी और तीज जुड़ा हर सामान
“विविधा’ नाम को सार्थक करती बहुआयामी प्रदर्शनी
बच्चों के स्टाइलिश कपड़े, फर्नीचर एवं इंटीरियर डेकोर, होम डेकोर आइटम्स एवं ग्रीन कैमिकल्स, आर्टिज़न फूड प्रोडक्ट, हैंडमेड कैंडल, फैशन रेडीमेड गारमेन्ट्स डिज़ाइनर साड़ी, सूट, हैंड पेंटेड आइटम्स, सभी तरह की ज्वैलरी एवं प्रेशियस स्टोन्स ज्वैलरी। इस बार की एक्ज़ीबिशन को और भी खास बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से महिला उद्यमी भाग ले रही हैं।
मीनाक्षी दूबे (वाराणसी): पारंपरिक वीव्स और होम डेकोर, राखी गुप्ता (वाराणसी): स्कार्फ, रनर और स्टॉल्स, अर्चना केशरवानी (लखनऊ): लखनऊ की खास हस्तकला, नीलू लूथरा (दिल्ली): फैशन और स्टाइलिंग की विशेषज्ञ महिलाओं को ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगी।
MAWE की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अर्चना भटनागर ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य केवल उत्पादों की बिक्री नहीं, बल्कि महिलाओं को एक सशक्त ब्रांड के रूप में उभारना है। यह एक्जीबिशन महिलाओं को व्यापार, नेटवर्किंग और स्वयं को प्रस्तुत करने का मंच देती है।”
MAWE पिछले 25 वर्षों से महिलाओं को बैंक लोन, बिज़नेस सर्टिफिकेशन, इंटरनेशनल प्रॉपर्टी राइट्स और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यह आयोजन न केवल खरीदारी के लिए बल्कि रचनात्मकता, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण से जुड़ने का एक अवसर भी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली सहित अन्य शहरों एवं राज्यों से आए प्रतिभागियों की सहभागिता इसे राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करती है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश