ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की हृदयाघात से मौत राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
1 min read
सतना – कोलगवां थाने में ड्यूटी के दौरान तैनात प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद साकेत की अचानक तबीयत बिगडऩे से दुखद मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हृदयाघात को उनकी मृत्यु का कारण माना जा रहा है। इस घटना ने पुलिस विभाग और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। शिव प्रसाद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरी कोठार में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है, जब शिव प्रसाद साकेत थाने में अपनी नियमित ड्यूटी निभा रहे थे। वे कुर्सी पर बैठकर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हुआ। देखते ही देखते वे अचेत होकर नीचे गिर पड़े। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और उपचार के लिए बिरला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद समाचार ने पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बिरला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मृतक आरक्षक के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया। एसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी । शिव प्रसाद की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके परिजन सतना पहुंचे। शिव प्रसाद अपने पीछे पत्नी, तीन बेटों और एक बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। शिव प्रसाद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कपूरी कोठार ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश