July 16, 2025

जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ धरने पर बैठे 9 सदस्य, लगाए मनमानी के आरोप

1 min read
Spread the love

सतना – जिला पंचायत सतना में सीईओ संजना जैन के खिलाफ बुधवार को 9 सदस्यों ने दो घंटे तक धरना दिया। प्रदर्शनकारी सदस्यों का आरोप है कि सीईओ मनमानी करती हैं, उनकी बात नहीं सुनतीं और जनहित योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर रहीं। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सिटी ने मध्यस्थता कर सभी सदस्यों को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मिलवाया। चर्चा के बाद तय हुआ कि 11 जुलाई को समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी मुद्दों पर बात होगी।
जिला पंचायत परिसर में दो घंटे तक अपनी मांगों को लेकर व उन 20 बिंदुओं पर आंदोलन शुरु किया जिनको लेकर सीईओं और सदस्यों के बीच टकराव की स्थिति बन रही थी। सीईओ जहां नियमों का हवाला देती हैं तो वहीं सदस्यों के आरोप हैं कि उनकी सुनवाई नहीं होती है। दो घंटे तक चले धरने में संचार संकर्म समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, संजय सिंह व अन्य सदस्यों नेे अपना उद्बोधन दिया और एक के बाद एक आरोप लगाते रहे।
धरना -प्रदर्शन और भाषणबाजी के दौरान एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिय़ा पहुंचे और उन्होने अपनी बात रखी। एसडीएम बतौर कलेक्टर प्रतिनिध धरना स्थल पर पहुंचे थे। वहां एसडीएम ने आंदोलन कर रहे सदस्यों से कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की बात कराई और मीटिंग कर अपनी बात रखने की जब सदस्यों ने अनुमति मांगी तो कलेक्टर ने उनको कार्यालय बुलाया और बातचीत की। सतना जिला पंचायत कार्यालय में 11 जुलाई को सामान्य सम्मिलन की बैठक होगी जो कलेक्टर के ही सामने होगी,जिपं में कलेक्टर मौजूद होंंगे। सदस्यों ने कहा कि यदि इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धरने में शामिल सदस्यों में ज्ञानेंद्र सिंह, सुष्मिता सिंह, महेंद्र सिंह, संजय सिंह, रमाकांत प्यासी, आरती चौधरी, प्रियंका वर्मा, बाबूलाल प्रजापति और सुभाष बुनकर शामिल रहे। सभी सदस्य बीजेपी समर्थित बताए जा रहे हैं। यह विवाद पिछले छह महीने से चल रहा है। सदस्यों का कहना है कि वे भोपाल में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं निकला l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *