MGCGV कुलपति की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में फिर भड़का आक्रोश
1 min read
कुलपति की सद्बुद्धि के लिए कार्यालय के बाहर बैठकर किया हनुमान चालीसा पाठ। कही जहर खाकर मरने की बात
चित्रकूट – ग्रामोदय विश्वविद्यालय कुलपति की वादाखिलाफी के चलते एक बार पुनः कर्मचारियों का आक्रोश भड़क उठा।गुरुवार को आक्रोशित विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा कुलपति कार्यालय के सामने बैठक जमकर नारेबाजी की गई।साथ ही कुलपति प्रो भरत मिश्रा को सद्बुद्धि मिले,इसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा कुलपति से पद छोड़ने की मांग भी की गई।
चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा की वादाखिलाफी से आक्रोशित विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को कुलपति कार्यालय के बाहर बैठकर कुलपति प्रो भरत मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते पद छोड़ने की मांग की गई।साथ ही कुलपति को सद्बुद्धि मिले,इसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।गौर तलब है कि बीते लगभग दो माह पहले कर्मचारियों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों,पेंशन, पीएफ और नियमित वेतन की मांग को लेकर लगातार 66 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था।जिसके बाद कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा कर्मचारियों को आश्वाशन दिया गया था कि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाएगा।पूरे मामले पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गुरु प्रसाद शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि कुलपति के द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ साजिश की जा रही है,वही दूसरी तरफ अपने कुछ चहेते लोगों को नियम विरुद्ध प्रमोशन दिया जा रहा है।चार माह से वेतन न मिलने के चलते कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।इसलिए हम सभी लोग आगामी समय में भोपाल जाकर कुलाधिपति महोदय से मुलाकात करते हुए मांग करेंगे कि या तो हमारी समस्याओं का निराकरण किया जाए,या फिर हमें जहर खिलाकर मार दिया जाए।जब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया,तब जहां कुल सचिव द्वारा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया।तो वहीं कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा फोन ही नहीं उठाया गया।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश