जौनपुर जिले के डबल मर्डर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 15 साल बाद मिला न्याय
1 min read
जौनपुर – डबल मर्डर में जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आखिर न्याय मिल गया । इस घटना पूरे 15 साल हो गए हैं गुरुवार को पेशी के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह को और उनके अन्य चार दोषियों को मिला न्याय , घटना 1 अप्रैल 2010 बेलवा घाट की है घटना करने वाले ने संजय निषाद और नंदलाल निषाद गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद पुलिस ने मामले की धनंजय सिंह और उनके चार अन्य दोषी करार किया था धनंजय सिंह ने कहा की हमेशा न्यायपालिका पर भरोसा था कहां बरी होने के बाद कहां की 15 साल के बाद इंसाफ मिला है मामला पूरा राजनीतिक था और मुझे जानबूझकर फसाया गया था
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश