चलती बस में लगी आग यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान
1 min read
जौनपुर – जौनपुर जिले के थाना सिकरारा अंतर्गत प्रतापगंज बाजार में एक चलती बस में किसी तकनीक के खराबी होने के कारण AC बस में आग लग गई, बताया जा रहा है कि बस में 14 यात्री यात्रा कर रहे थे यह बस दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही थी यह एक टूरिस्ट बस बताई जा रही है डीजल टंकी में रिसाव के कारण अचानक आग लगी है किसी तरह यात्रियों ने बस में से कूद कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन सड़क के किनारे एक गुमटी की दुकान में आग लग गई सूचना मिलने पर तत्काल फायर अग्निशमन विभाग पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश