सुलभ शौचालय प्रतिबंधित होने के बावजूद हो रहा इस्तमाल ,मलमूत्र से मंदाकिनी नदी हो रही प्रदूषित
1 min read
चित्रकूट – भगवान प्रभु श्री राम की तपोस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट की जीवन दायिनी माँ मंदाकिनी नदी गन्दे पानी एवं मलमूत्र से प्रदूषित हो रही है। नयागांव पुल के पास बने सुलभ शौचालय को तत्कालीन नायब तहसीलदार व प्रभारी सीएमओ के द्वारा पूर्णतः बंद कर ताला लगवा दिया गया था जिससे कि गंदा पानी मंदाकिनी नदी में ना जा सके लेकिन अब तला बंद होने के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा ताला खोल कर इस्तेमाल कर लाता लगा दिया जाता है और उसका पूरा गंदा पानी मंदाकिनी नदी में जा रहा है आखिर यह किसकी सह पर होरा है वहीं लगातार बड़े – बड़े नेता एवं समाज सेवियों के द्वारा मंदाकिनी की सफाई के नाम पर फोटो खिंचवाते नजर आ जाते है लेकिन मलमूत्र से मंदाकिन नदी प्रदूषित हो रही इस पर नगर परिषद अधिकारी भी दूर हैं और उसको पूर्ण रूप से बंद करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। नगर परिषद अधिकारी को सुलभ शौचालय के बह रहे मलमूत्र को रोकने के लिए ध्यान देना चाहिए जिससे मंदाकिनी नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। और जिसके सह पर सुलभ शौचालय का ताला खोल कर इस्तमाल किया जा रहा उस पर भी कड़ी कार्यवाहीं होनी चाहिए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश