1 जुलाई को लगेगा कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर
1 min read
सतना – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण के उप संचालक ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसिकल व अन्य सहायक उपकरणों का एचपीसीएल व आईओसीएल के सीएसआर मद से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम रिछाई जबलपुर की टीम द्वारा उपकरणों का वितरण 1 जुलाई को बिरला स्थित गांधी स्टेडियम सतना में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जाना है। जिसमें दिव्यांग हितग्राहियों को शिविर स्थल तक अपने दस्तावेजों के सहित दूरभाष व मोबाइल नंबरों से उन्हें सरपंच, सचिवों, वार्ड प्रभारियों एवं मैदानी अमलों के माध्यम से उपस्थित करने एवं उन्हें सूचित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश