चित्रकूट पुलिस ने नशीली कप सिरफ कोरेक्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट को मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डी.आर . शर्मा के नेतृत्व में के.पी. पाण्डेय को कार्य के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 20-22 वर्ष शान्तिधाम चौराहे मे रंगीन बैग लेकर अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स बेचने के लिए ग्राहक के इन्तजार मे खडा है। उक्त सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही हेतु उनि बी0व्ही टांडिया, कृष्ण लोचन ,अजय देवरे एवं दो स्वतंत्र साक्षियो को मुखविर की सूचना से अवगत कराते हुये मुखबिर के बताए स्थान शान्तिधाम चौराहे पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ एवं साक्षियों के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामसुन्दर यादव पिता लल्लू यादव उम्र 20 साल निवासी शिवरामपुर थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. का होना बताया। बाद संदेही श्यामसुन्दर यादव की तलाशी ली गयी ,जो उसके बैग के अन्दर प्लास्टिक की थैली मे 15 सीसी नशीली कफ सिरफ कोरेक्स कीमती 2550/ रुपये की मिली जिसे जप्त किया गया । आरोपी को धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट 1949 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र0 131/2025 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट 1949 का अपराध कायम कर विवेचना मे ले कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया।
इस कार्य थाना प्रभारी चित्रकूट निरी. डी.आर.शर्मा,उनि बी.व्ही. टाण्डिया ,सउनि के.पी. पाण्डेय ,प्र. आर 15 कृष्णलोचन वर्मा ,आर 978 विनोद द्विवेदी,आर 185 शिवम पाण्डेय ,आर 655 कमल,आर 451 अजय देवरे ,आर 205 अनुज सिंह , आर 937 निखिल यादव ,आर 298 रामबगस नेताम की मुख्य भूमिका रही।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश