July 28, 2025
Spread the love

चित्रकूट – शोधार्थी वैभव शुक्ला को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट से वनस्पति विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी (शोध) उपाधि अवार्ड हुई है।
वैभव शुक्ला ने अपना शोध कार्य वनस्पति विज्ञान में औषधीय पौधों के उपयोग से संबंधित विषय पर कार्य किया है। शोध कार्य की शोध निर्देशक डॉ साधना चौरसिया एवं सह शोध निर्देशक डॉ रविन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं प्रो सूर्य कांत चतुर्वेदी, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय के मार्गदर्शन में किया है। डॉ वैभव ने इसका श्रेय अपने इष्ट देव, गुरु जन, माता पिता समस्त मार्गदर्शकों तथा समस्त ईष्ट मित्रों एवं परिवार को दिया है। इसी क्रम में डॉ वैभव शुक्ला ने इसका श्रेय विद्यार्थी परिषद से प्राप्त आदर्श, ज्ञान, धैर्य को दिया है। गौरतलब है कि डा. वैभव छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रहे है, जिससे प्राप्त ज्ञान व नेतृत्व क्षमता को शिक्षा व समाज उत्थान में कर सके।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *