July 26, 2025

सतना और मैहर जिले के 7 बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में

1 min read
Spread the love

सतना – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिले में निर्वाचन संबंधी स्वीप गतिविधियों का सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सतना एवं मैहर जिले की विधानसभाओं से एक-एक बीएलओ का 23 एवं 24 जून 2025 को द्वारिका नई दिल्ली में 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट से बीएलओ राजा भैया सिंगरौल, विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव से यादवेन्द्र सिह, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना से विनोद कुमार द्विवेदी, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद से देवेश गुजर तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बाघेलान से रतनराज साकेत प्रशिक्षण में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार मैहर जिले की विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर से बीएलओ मनोज कुमार अवधिया, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन से विनोद कुमार पटेल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 22 जून 2025 को वंदे भारत ट्रेन द्वारा खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली में 23 एवं 24 जून 2025 को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बीएलओ 25 जून को वंदे भारत ट्रेन द्वारा हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। बीएलओ के आने-जाने ठहरने एवं भोजन आदि का समस्त खर्च भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वहन किया जा रहा है। सतना जिले की विधानसभा क्षेत्र 64-नागौद से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा भी प्रशिक्षण में सम्मिलित होंगे। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) ग्रामीण रघुराजनगर एलआर जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार आयोग द्वारा 2 जुलाई 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुख्यालय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में विधानसभा मुख्यालय स्तर पर पीपीटी के माध्यम से बीएलओ को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें सतना एवं मैहर जिले के 1950 बीएलओ आनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी अनुक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का सघन पुनरीक्षण का कार्य संपादित किया जा रहा है। जिसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों का नाम एवं पात्र छूटे हुए मतदाताओं का नाम फार्म-6 भरकर बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। साथ ही ऐसे मृत मतदाता एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम फार्म-7 भरकर मतदाता सूची से नाम हटवाया जा सकता है। यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है तो ऐसी दशा में मतदाता फार्म-8 भरकर अपने नाम के प्रविष्टि की शुद्धि करा सकते हैं। फोटो निर्वाचक नामावली के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं पहचान की तैयारी के संबंध में मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जिला सतना मैहर की विधानसभाओं के 1950 मतदान केन्द्रों में से 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गई है, ऐसे मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 216 है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *