December 5, 2025

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा के पोस्‍टर का विमोचन

1 min read
Spread the love

भोपाल – मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री एवं मप्र जन अभियान परिषद के अध्‍यक्ष डॉ. मोहन यादव ने आज परिषद के नवाचारी कार्यक्रम नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा के पोस्‍टर का समत्‍व भवन में विमोचन करते हुए इस प्रदेश व्‍यापी अभियान में सम्मिलित नवांकुर सखियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण में उनकी सतत और सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है। अभियान का प्रमुख उददेश्‍य नारी शक्ति के माध्‍यम से स्‍वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है। उल्‍लेखनीय है कि परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखंडों के 1565 सेक्‍टरों में हरियाली अमावस्‍या 24 जुलाई से आगामी 05 दिवसों तक नवांकुर सखी-हिरयाली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के अंतर्गत प्रत्‍येक सेक्‍टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्‍यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। मप्र जन अभियान परिषद की इस नवाचारी पहल से प्रदेश के प्रत्‍येक विकासखंड में 5500 पौधे तैयार होंगे। 1,56,500 नवांकुर सखियों द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 17,21,500 पौधे तैयार होंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि में परिवार महत्‍व के अवसरों पर रोपित किया जायेगा। ये पौधे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे। पोस्‍टर विमोचन समारोह में परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ सहित परिषद के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी तारतम्‍य में कलेक्‍टर सतना डॉ सतीश कुमार एस और मैहर कलेक्‍टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा नवांकुर सखी पर्यावरण यात्रा को सतना जिले के 25 सेक्‍टरों और मैहर जिले के 15 सेक्‍टरों में सफल बनानें हेतु म प्र जन अभियान परिषद को नोडल बनाते हुये सभी सेक्‍टर हेतु लीड एनजीओ के माध्‍यम से संयोजक और सहसंयोजक चिन्हित करते हुये समस्‍त विकासखण्‍ड के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित चिन्हित ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 24 से 28 जुलाई तक आयोजित इस अभियान में आवश्‍यक सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे। उक्‍त जानकारी देते हुये जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद डॉ राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि यह अभियान एक पेड मां के नाम अभियान के अन्‍तर्गत महिलाओं की भागीदारी और पर्यावरण के प्रति सक्रियता बढानें का अभियान है इसलिये इस अभियान में सभी मातायें और बहनें आगे बढकर भागीदारी करें।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *