December 13, 2025

चित्रकूट की श्रावणी हरियाली अमावस्या मेला में उमड़ी लाखों श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़

चित्रकूट – श्रावण मास की हरियाली अमावस्या मेला के अवसर पर लाखों श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ द्वारा चित्रकूट पहुंचकर पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करने के बाद भगवान श्री कामता नाथ का दर्शन पूजन करते हुए पवित्र कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाई जा रही है।और भगवान श्री कामता नाथ जी से सुख समृद्धि प्रदान करने की कामना की जा रही है।गौर तलब है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में प्रत्येक अमावस्या पर्व पर देश के कोने कोने से श्रृद्धालु भक्त पहुंचकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए दर्शन पूजन कर पवित्र कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते हैं।श्रावणी हरियाली अमावस्या मेला के अवसर पर चित्रकूट यूपी और एमपी प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं,साथ ही जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *