जौनपुर में दिन दहाड़े डी फार्मा के छात्र की चाकू मार कर हत्या
1 min read
जौनपुर – सिकरारा थाना अंतर्गत दहशत में गूंज उठा पूरा बाजार, डी फार्मा के छात्र अनुज यादव पुत्र भोला यादव के पुत्र की आज सुबह चाकू मार के हत्या कर दी गई। अनुज यादव निवासी जमालपुर गांव के रहने वाले था, यह मामला पूरा मछली शहर क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि सुबह अनुज यादव डी फार्मा का पेपर देने जा रहे था तभी बदमाशों ने समाघगंज बाजार के पास हत्या कर दी। परिजनों ने मनोज यादव नमक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों को पकड़ कर सजा दिया जाएगा, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश