भारतीय थल सेना प्रमुख पहुंचे चित्रकूट
चित्रकूट – आज भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी अपनी धर्मपत्नी के साथ चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने श्री तुलसीपीठ में पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री राघव जू सरकार के दर्शन किए।
इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने जनरल द्विवेदी के सम्मान में योग प्रदर्शन एवं संगीत प्रस्तुति दी, जिसे उन्होंने अत्यंत सराहना के साथ देखा और विद्यार्थियों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इसके उपरांत जनरल द्विवेदी ने दिव्यांग विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को किट वितरित कीं। साथ ही तुलसीप्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक दिव्यांग विद्यालय के विद्यार्थियों को भी विभिन्न उपहार प्रदान किए।
उनका यह सेवा भाव और दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता सभी के लिए प्रेरणास्पद रहा। पूरे कार्यक्रम में एक भावात्मक और प्रेरणादायी वातावरण बना रहा।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
