सतना जिले के तहसीलदारों के हुए तबादले
1 min read
सतना – प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से सतना जिला अन्तर्गत पदस्थ नायब तहसीलदार एवं प्रभारी नायब तहसीलदार के मध्य कार्य-विभाजन किया गया है। जिसमें हिमांशु शुक्ला, नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार मझगवां, सौरभ द्विवेदी नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार कोठी, प्रज्ञा दुबे नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार नागौद, ज्योति पटेल नायब तहसीदार अटरा को प्रभारी तहसीलदार उचेहरा, मुकेश साहू नायब तहसीलदार को वृत्त उचेहरा, कमलेश सिंह भदौरिया प्रभारी नायब तहसीलदार कोठी को वृत्त चित्रकूट, परमानंद तिवारी प्रभारी तहसीलदार वृत्त जैतवारा को तहसील बिरसिंहपुर को वृत्त लगागवां, सुदामा प्रसाद कोरी ASLR वृत्त बरौंधा को वृत्त जैतवारा बनाया गया है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश