तेज रफ्तार से स्कार्पियो ने मारी टक्कर दादा पोती की हुई मौत
1 min read
जौनपुर – थाना सिकरारा के अंतर्गत तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दादा और दो पोती को टक्कर मार दी ग्राम सभा निवासी सीठापुर मंगलवार को दादा और पोती ने गुदरी गंज चौराहे पर छोले और फुल्की खाने के लिए दादा के साथ आए थे महक और परी घर वापस जाते समय तेज रफ्तार से स्कार्पियो ने बाइक सवार परमानंद मिश्रा 60 वर्ष मौके पर मौत हो गई और महक 13 वर्ष उनकी भी मौत हो गई परी 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल है लोगों ने परी को जिला अस्पताल ले गए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया वाराणसी के लिए और उसी समय तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो चालक मछली शहर की तरफ जा रहे कल रसूलपुर को टक्कर मारी गंभीर रूप से वह भी घायल हैं मौके पर पहुंच कर पुलिस थाना प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश