जौनपुर जाफराबाद नेवादा बाईपास में पिता और दो पुत्र की हुई हत्या
1 min read
जौनपुर – जफराबाद नेवादा बाईपास में बदमाशों ने दर्दनाख घटना को अंजाम दे दिया जानकारी के मुताबिक रात में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पिता और दो पुत्र सोए हुए थे तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी, मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर काध गांव के निवासी लाल 50 वर्ष और वह दो पुत्र यादवीर 32 वर्ष और गुड्डू 25 वर्ष के रूप में की गई है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को अपने में कब्जे में ले लिया और पुलिस जब शव को ले जाने लगी तो ग्रामीण ने पुलिस को रुकने की कहा बदमाशों को सामने लाया जाए और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश