मंदाकिनी नदी में चलाया गया बृहद स्वच्छता अभियान।यूपी के जलशक्ति मंत्री हुए शामिल
1 min read
चित्रकूट – पवित्र नदी मंदाकिनी को साफ,स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए रविवार से समाज सेवियों, मंत्रियों,जन प्रतिनिधियों और आम जनमानस के द्वारा राघव प्रयाग घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान शुरु किया गया।
चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी को साफ, स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए रविवार से वृहद स्वच्छता अभियान शुरु किया गया। दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन के नेतृत्व में शुरु किए गए इस नदी स्वच्छता अभियान में यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,पद्म श्री उमा शंकर पांडेय के अलावा तमाम समाजसेवी,अधिकारी, कर्मचारी सहित आम लोग मौजूद रहे।नदी स्वच्छता अभियान के बारे में पूछे जाने पर यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान को लेकर मन प्रफुल्लित हो गया।स्वच्छता अभियान भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में भी है।सन 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बने,तब उनके द्वारा हाथ में झाड़ू लेकर सर्व प्रथम वाराणसी के असी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन ने कहा कि जनता की पहल,सहभागिता और पुरुषार्थ से जो काम किए जाते हैं,वही टिकाऊ होते हैं।भारत रत्न नानाजी देशमुख भी यही कहते थे।हम सभी लोगों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि पवित्र नदी मंदाकिनी की धारा को पुनः अविरल और निर्मल बनाया जाए।इसी के लिए यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश