कलेक्टर ने किया बिरसिंहपुर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
1 min read
सतना – कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस बुधवार को बिरसिंहपुर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने शासकीय कन्या शाला की जमीन, तहसील कार्यालय तथा निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंदिर पहुंचकर भगवान गैवीनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मेला के दौरान मंदिर पहुंचने वाले भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा और असुविधा के बारे में जानकारी ली। साथ ही तालाब में नगर परिषद बिरसिंहपुर द्वारा बनाये जा रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम एपी द्विवेदी, तहसीलदार सुजीत नागेश, सीएमओ सुरेश कुमार सोनवानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश