ABVP द्वारा किया गया अवधेश प्रताप सिंह रीवा विश्वविद्यालय का पुतला दहन
1 min read
सतना – एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो करेंगे चक्का जाम। अभाविप सतना द्वारा कन्या महाविद्यालय में लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं व व्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य को सोपा ज्ञापन ,साथ ही रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का पुतला दहन भी किया गया।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे भ्रष्टाचारी विश्वविद्यालय बनता जा रहा है, दूर- दराज से पढ़ने वाली छात्राओं बहनों का परीक्षा परिणाम अभी तक सुधार नहीं किया गया। जब परीक्षा परिणाम निकाला गया तो हजारों छात्राओं का रिजल्ट with held किया गया ,परंतु with held का परीक्षा परिणाम आज तक नहीं आ पाया, अगले वर्ष की परीक्षाएं संचालित होने वाली है लेकिन छात्राओं की परीक्षा फॉर्म तक भर नहीं गए लगातार छात्राएं विश्वविद्यालय के चक्कर काट रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी आंख में काली पट्टी बांधे हुआ है। आखिर कब तक छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा, बिना रिजल्ट घोषित किए बिना अगले सप्ताह के परीक्षाएं संचालित की जा रही है जो की पूर्णत गलत है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना सक्षम अधिकारी कुल सचिव के हस्ताक्षर के अंकसूचियां कॉलेज में भेजी गई और विद्यार्थियों को वितरित की जा रही हैं जिसके कारण छात्र समुदाय लगातार परेशान हो रहा है, परीक्षा केंद्रों में आए दिन बिना किसी पूर्व सूचना के प्रश्न पत्र निरस्त कर दिए जाते हैं और छात्रों को परेशान किया जाता है कुछ छात्र तो ऐसे भी हैं जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी परंतु विश्वविद्यालय में बैठे कुछ भ्रष्टाचारी लोगों ने पैसे की मांग की और पैसा खाकर छात्रों को पास किया जा रहा है ।
आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े हुए सभी महाविद्यालय की स्थिति अत्यंत खराब होती जा रही है प्रत्येक छात्र सिर्फ विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहा है उसकी सुनवाई ना तो महाविद्यालय का प्राचार्य कर पा रहा है और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन आखिर छात्र जाए तो कहां जाए इन सभी प्रमुख मागों को लेकर आज ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन एवं पुतला दहन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जिला संयोजक शिवेंद्र चतुर्वेदी नगर सहमंत्री रचित त्रिपाठी अभय मिश्रा, देवांशु ,बहन आकांक्षा गौतम ,मुस्कान सिंह अवनी सिंह, संध्या, अंजलि, प्रांजलि ,करण आदि महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित रहीं l
इच्छा शुक्ला सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश