मझगवा महाविद्यालय में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, मार्कशीट न मिलने पर लगाया ताला
1 min read
चित्रकूट – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं और मझगवा महाविद्यालय के छात्रों ने आज कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, छात्रों ने मार्कशीट प्रदान न करने और परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही देरी के विरोध में कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चित्रकूट के शासकीय महाविद्यालय मझगवाँ में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रागिनी त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बीए विषय के लगभग 98 छात्र-छात्राओं की मार्कशीट अभी तक नहीं दी गई है, इसके चलते ये छात्र आगामी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। इसी बात से नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, और उन्हें उनकी मार्कशीट नहीं मिल जाती, तब तक वे यहाँ से नहीं हटेंगे। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के चलते महाविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल है और अंदर मौजूद सभी प्रोफेसर अंदर ही बंद हैं, हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से संस्था को तत्काल पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। पत्र में परीक्षा तिथि में वृद्धि करने की बात भी लिखी गई है, लेकिन छात्रों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। उनका कहना है कि सिर्फ पत्र लिखने से समस्या का समाधान नहीं होगा, उन्हें तुरंत उनकी मार्कशीट चाहिए, फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और छात्रों का प्रदर्शन जारी है। प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, यह देखना होगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य