May 18, 2025

चित्रकूट में पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – देश की सेना द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाया जाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।जिसके चलते सारे देश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जनता को बचाव और सुरक्षा के तरीके बताने हेतु मॉक ड्रिल आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में पुलिस द्वारा चित्रकूट स्थित प्राचीन मुखारविंद मंदिर के पास मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

चित्रकूट पुलिस द्वारा देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अन्य विभागों के सहयोग से मंगलवार की सुबह प्राचीन मुखारविंद मंदिर तिराहा स्थित गेट की सीढ़ियों पर एक लावारिस बैग रखकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।मौके पर बम निरोधक दस्ते द्वारा पहुंचकर लावारिस बैग में की जांच की गई।और बैग में बम होने की जानकारी देते हुए बम को डिफ्यूज करने का प्रयास किया गया,लेकिन बम फट गया।जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के घायल कर्मचारी को आनन फानन में सुरक्षा बलों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद मझगंवा एसडीएम ए पी द्विवेदी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भविष्य में अगर कभी भी ऐसी स्थिति पैदा होती है,उस स्थित में जनहानि रोकने के साथ ही राहत और बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है। एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।अगर कोई ऐसीसंदिग्ध सूचना प्राप्त होती है,तब उस स्थित में किस प्रकार से जनहानि रोकने के साथ ही राहत बचाव कार्य करना है,उसके लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।इसमें सभी विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *