मिस साउथ एशिया यूनिवर्स में चित्रकूट की बेटी ने जीता खिताब
1 min read
चित्रकूट- मिस साउथ एशिया यूनिवर्स में चित्रकूट की बेटी मीनाक्षी सिंह ने जीता खिताब अब करेंगी एशिया में भारत का प्रतिनिधित्व, मीनाक्षी चित्रकूट विधानसभा के ग्राम नयागांव निवासी सत्यभान सिंह की बेटी है, पिता एक प्रायवेट ठेकेदार हैं और माता कीर्ति सिंह मझगवाँ जनपद पंचायत की सदस्या हैं।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश