दबंगों के कब्जे से मुक्त हुई बुजुर्ग महिला की जमीन, प्रशासन ने कराई पैमाइश और पत्थरगढ़ी
1 min read
जौनपुर – वर्षों से अन्याय सह रही खिजिरपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला को आखिरकार न्याय मिला, जब शनिवार को प्रशासन की सख्ती के आगे दबंगों को झुकना पड़ा। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराते हुए अतिक्रमण हटाया और सीमांकन कर पत्थरगढ़ी कर दी।
खिजिरपुर निवासी फूलकुमारी की पुश्तैनी जमीन पर लंबे समय से गांव के कुछ दबंग मनोज कुमार, विनोद कुमार और राजनाथ यादव ने कब्जा जमा रखा था। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अंततः मडियाहूं के उपजिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए टीम को मौके पर भेजा।

सर्किल कानूनगो जय प्रकाश उपाध्याय और हल्का लेखपाल दिनेश कुमार जब पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और भूमि की पैमाइश शुरू की, तो आरोपितों ने नाराजगी जताकर काम में बाधा डालने की कोशिश की। बावजूद इसके, प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए भूमि की पैमाइश पूरी कराई और कानूनी तरीके से सीमांकन करते हुए पत्थरगढ़ी कर दी।
इस कार्रवाई को देखने के लिए गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्राम प्रधान पुष्पराज यादव के अलावा चंद्रभूषण, रमाशंकर, चंद्रशेखर, अनिल सोनी, कुलदीप सोनी और रामचंद्र सहित कई ग्रामीणों की उपस्थिति ने पीड़िता को मनोबल दिया।
फूलकुमारी ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि “अब जाकर चैन की नींद सो सकूंगी, मेरे अधिकार की जमीन मुझे वापस मिली है।”
भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश