July 13, 2025

मुख्यमंत्री ने प्रदेश सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read
Spread the love

भोपाल – आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताज़ा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। आवश्यक नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया दिया जाए एवं सभी महत्वपूर्ण विभाग जैसे ऊर्जा, हेल्थ, खाद्य आपूर्ति आदि अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें। राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाएं। अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए नागरिकों को जागरूक और सूचित करें। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत कर लें।

आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें। परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला अवकाश पर न जाएं।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड श्री अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव (सीएमओ) डॉ. राजेश राजौरा, एडीजी श्री ए. साईं मनोहर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *