December 13, 2025

ढाई लाख रु. हड़पकर पारिवारिक जनों ने बुजुर्ग को मरने के लिए फेंका नाले में।

चित्रकूट – इंसानियत और मानवता को शर्मशार करती हुई एक तस्वीर जब चित्रकूट से सामने आई, तो लोगों का समाज और नाते रिश्तों से भरोसा उठता नजर आया।शुक्रवार देर शाम पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग को चित्रकूट की कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित राम जानकी महल मंदिर के पास नाले से बाहर निकाल कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बुजुर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसी के पारिवारिक जनों द्वारा उसकी ढाई लाख रु की रकम को हड़प कर उसे मारने की नियत से चित्रकूट लाकर उसे नाले में फेंक दिया गया।

ग्राम बरहा निवासी लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग मुखिया खैरवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उसके द्वारा ढाई लाख रु में अपनी जमीन बेची गई थी।पारिवारिक जनों द्वारा उसकी ढाई लाख रु की रकम को हड़पने के बाद उसे चित्रकूट लाकर मारने की नियत से नाले में फेंक दिया गया था।स्थानीय लोगों द्वारा थाना चित्रकूट पुलिस को सूचना दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बुजुर्ग को नाले से निकाल कर इलाज हेतु पहुंचाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *