पहलगाम मे हुए हमले को लेकर निकाला गया मशाल जुलुस
1 min read
सतना – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं युवा शाम साढ़े 6 बजे सुभाष पार्क में इकट्ठे हुए और मशाल ले कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निकले। जुलूस जयस्तंभ चौक, बिहारी चौक, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक होते हुए स्टेशन रोड के बाद फिर जयस्तंभ चौक में समाप्त हुआ। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल रहे। पहलगाम की घटना को ले कर सभी के अंदर आक्रोश देखा गया। जयस्तंभ चौक में पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका गया। हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान पर अब सीधे हमला कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश