सतना जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधों का होगा रोपण
1 min read
सतना – सतना जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधों को रोपण किया जायेगा। सतना मेडीकल कॉलेज का नामकरण पं. अटल बिहारी बाजपेयी मेडीकल कॉलेज के नाम पर करने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस आशय के सर्व सम्मति से निर्णय गुरूवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में संपन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये। प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन की सहभागिता लेकर इसे जनान्दोलन का रूप दिया जाये। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, विधायक सतना प्रतिनिधि राजदीप सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम राहुल सिलाडिया, जितेन्द्र वर्मा, सुधीर बेक, एपी द्विवेदी सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन में प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सतना नगर निगम क्षेत्र के रेस्टोरेशन और सडक के रिपेयर कार्य में सुधार के लिये नगरीय विकास राज्यमंत्री, कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारियों तथा ठेकेदारों के साथ बैठक कर समीक्षा करें और प्रतिवेदन प्रभारी मंत्री को भेंजे। सांसद भी इस बैठक में शामिल हो। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले सतना नगर निगम की सडकें धूल और गड्ढे से मुक्त होनी चाहिए। जो भी ठेकेदार ठीक काम नहीं कर रहे उन्हें ब्लैक लिस्ट करें। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि जून माह तक रेस्टोरेशन पूर्ण कर सडकों का काम पूरा कर लिया जायेगा। पिंडरा-नकैला-बरौंधा सडक के रिपेयरिंग कार्य की जानकारी में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ने बताया कि रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आवश्यकतानुसार नवीन सडक स्वीकृति का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने बताया कि आजीविका मिशन का एक प्रशिक्षण केन्द्र अमरपाटन में संचालित है। सतना जिले के सीटीसी के लिए सोहावल जनपद में 10 लाख का बजट प्राप्त हुआ है। जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, पंचायत और आमजन की भागीदारी लेकर इस अभियान को जनान्दोलन का रूप दें। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में की थीम पर जिले में 656 खेत, तालाब के लक्ष्य के विरूद्ध 695 खेत, तालाब बनाये जा रहे है। डग वेल के 1000 के लक्ष्य के विरूद्ध दो गुने डग वेल पंचायत में बनाये जायेंगे। इसके साथ 15 अमृत सरोवर और एक नदी पुर्नजीवन का कार्य भी लिया गया है। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 से 5 तालाब है। इनके पानी के आवक के रास्ते खोलने और गाद हटाने का कार्य भी लिये जा सकते हैं।
प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सतना में औद्योगिक परिवेश के कारण प्रदूषण बहुत है। जिले में सघन वृक्षा रोपण की कार्य योजना बनाये। इसमें सांसद और कलेक्टर जिले के उद्योग पतियों, किसानों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों को वृहद वृक्षारोपण अभियान से जोडकर कम से कम 25 लाख पौधों का रोपण करने की कार्य योजना बनायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में 5-6 फिट बडे पौधे लगाये जाये ताकि उनका सरवाइबल रेट अधिक रहे। उप वन मंडलाधिकारी ने बताया कि जिले में इस वर्ष 18 लाख बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य है। इसके अलावा अन्य विभिन्न जंगली प्रजाति के पौधे भी रोपे जायेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी भवनों, दफ्तरों, सार्वजनिक और सरकारी भूमि पर सुरक्षित रूप से पौध रोपण करें और अभियान चलाकर इस पुनीत कार्य में सब की भागीदारी लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों को खेत की मेड पर बांस के पौधे रोपण की जन जागरूकता के लिए अभियान चलाये। वन विभाग द्वारा बांस के पौधे मुफ्त दिये जायेंगे। इनसे किसानों को 6 साल में लगभग 30 हजार की आमदनी की होगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बीजी चित्रकूट-मझगवां-सतना खण्ड का प्रस्तावित चार लेन चौडीकरण 77.11 किमी लम्बाई की सडक 2480 करोड रूपये की अनुमानित लागत की परियोजना है। जिसमें चित्रकूट बायपास, पिंड्रा बायपास, खूझा और करही बायपास भी शामिल है। सतना-मैहर के 40.32 किमी के खण्ड में 4.45 किमी शेष कार्य छोडकर 2 लेन पेव्ड शोल्डर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सांसद श्री सिंह ने इस मार्ग की सर्विस लेन भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी और नागौद के अलावा अन्य स्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सक की पद स्थापना नहीं है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मेडीकल कॉलेज सतना के चिकित्सकों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सतना मेडीकल कॉलेज के अस्पताल के लिए राज्य शासन द्वारा 383 करोड रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं, डॉक्टरों एवं अन्य संसाधनों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे। सांसद श्री सिंह ने सतना मेडीकल कॉलेज की अस्पताल के लिए 383 करोड रूपये की राशि स्वीकृत करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रति बैठक की तरफ से सर्व सम्मति से आभार जताया।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश