महिलाये बैठी जे सी बी के अंदर, बंद कराया काम
1 min read
सतना – मुख्यत्यार गंज रेलवे फाटक के पास वार्ड नम्बर 10 मे दर्जन भर से ज्यादा घरों मे नहीं आ रहा पानी, जिससे हो रही महिलाओ को पानी की भारी किल्ल्त नहीं आ रहा हे पानी,जिसको लेकर वार्ड की महिलाओ ने रेलवे मे चल रहे काम को कराया बंद, इन महिलाओ ने नगर निगम से लेकर कई लोगो से पानी की शिकायत की थी ल
इन महिलाओ ने बताया की इस जगह पर जिओ की लाइन डल रही थी जिस कारण पाइप लाइन फुट गई जिससे वार्ड मे पानी की सप्लाई बंद हो गई ओर जिओ के सब इंजिनियर पंकज त्रिपाठी से भी शिकायत की पर उन्होंने काम नहीं करवाया तो आज महिलाये परेशान हो कर आज रेलवे का काम बंद करवा दिया ओर जे सी बी पर बैठी गई, महिलाओ ने बताया की ज़ब तक पानी नहीं आएगा तब तक यहाँ काम बंद रहेगा ओर हम सब महिलाये यही धरने मे बैठी रहेगी ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश