जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिले दो सगे युवा भाइयों के छत विक्षत शव।
1 min read
लगभग ढाई महीने पहले हुए थे घर से गायब।प्रथम दृष्टया हत्या कर पेड़ पर लटकाने का जताया जा रहा है शक।जांच में जुटी पुलिस।
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्रांतर गत सतना चित्रकूट मार्ग स्थित गुप्त गोदावरी मोड के आगे घाटी से लगे जंगल में दो सगे युवा भाइयों के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके छत विक्षत शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस और एफएसएल टीम के द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद जांच शुरु कर दी गई है। वहीं प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना जा रहा है।दोनों सगे भाई बीती 28 जनवरी से लापता थे।इनकी गुमशुदगी की एफआईआर थाना कोतवाली कोलगवां सतना में दर्ज है।
दोनो सगे युवा भाइयों जितेंद्र यादव उम्र 22 वर्ष और वीरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष पिता स्व.रामसखा यादव के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके छत विक्षत शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।घटना स्थल पर मौजूद मृतकों की मां गोल्हरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया वो ग्राम बंगीपुरवा थाना बरौंधा की रहने वाली है।और कुछ समय से नई बस्ती सतना में किराए पर दोनों पुत्रों के साथ रह रही थी।दोनों मृतक पुत्र जितेंद्र और वीरेंद्र बीती 28 जनवरी से लापता थे।जिसकी एफआईआर थाना कोतवाली कोलगवां सतना में दर्ज कराई गई थी।दोनों पुत्रों के लापता होने के लगभग ढाई महीने के अंतराल में उसके द्वारा एसपी,कलेक्टर और कोतवाली कोलगवां टीआई से कई बार मिलकर अपने पुत्रों को ढूंढने की फरियाद की गई।लेकिन किसी के द्वारा उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। टीआई कोलगवां द्वारा उसे कोतवाली से गाली दे कर कई बार भगा दिया गया। वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर द्वारा बताया गया कि जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए दो शव मिले हैं।मेडिकल टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे।उसी अनुरुप कार्यवाही की जाएगी। साथ ही घटना स्थल पर नीलांशु टीम भी मौजूद रही ।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश