चित्रकूट में परिक्रमा विकास के नाम पर कामदगिरि की पवित्र शिलाएं और पर्वत को ही तोडा जा रहा
1 min read
संतों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश जेसीबी के सामने पहुंचे काम रुकवाया
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- कामदगिरि के पर्वत को तोड़ा जा रहा, टो वॉल बनाने के लिए पर्वत को तोड़कर प्रभावित किया जा रहा कई शिलाएं तोड़ी गई MPT का कारनामा, परिक्रमा के पास मौजूद संतों व स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश,कई शिलाओं को तोड़कर पर हटाया गया है.. कामदगिरी परिक्रमा के विकास व संरक्षण के नाम पर यहां की पवित्र शिलाओं और आस्था का प्रतीक पर्वत को ही प्रभावित किया जा रहा है.
MPT चित्रकूट मे रहने वाले साधु संतो और चित्रकूट के रहवासियो की आस्था और समर्पण के साथ खिड़वाड़ कर रही है, जहाँ चाहे वहां MPT खुदाई कर रही है,पहाड़ो और पवित्र शिलाओ को तोड़ रही है विकास के नाम पे खिलवाड़ कर रही है।
इस मामले को जिला कलेक्टर को संज्ञान मे लेकर कारवाही करनी चाहिए और ये मनमर्जी का काम रुकवाना चाहिए।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश