नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में देशभर के 500 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी
1 min read
चित्रकूट – सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की नेत्र चिकित्सा कार्यशाला ‘सदगुरु कॉन्क्लेव 2025 – एक्यूटी’ का शुभारंभ आज श्री रणछोड़दास जी महाराज के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ भव्य रूप से हुआ। जिसमें बाल नेत्र रोग, मोतियाबिंद एवं सामुदायिक नेत्र चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण नेत्र चिकित्सा के विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
देशभर से आए 500 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ, फैकल्टी, मेडिकल पीजी छात्र एवं नेत्र चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य प्रतिनिधि इस कॉन्क्लेव में भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण ‘सदगुरु सर्जिकल स्किल ट्रांसफर’ सत्र है, जिसमें पीजी छात्रों को वेट लैब मशीन, हाई-एंड विट्रियो-रेटिना एवं कैटरैक्ट सिम्युलेटर के माध्यम से शल्य कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही आल इण्डिया आफ्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी (एआईओएस) एवं मध्यप्रदेश स्टेट ऑफ्थल्मीक सोसाइटी (एमपीएसओएस) के तत्वावधान में पीजी रिफ्रेशर कोर्स का भी आयोजन सफलता पूर्वक किया गया, जिसमें भारत भर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय मेडिकल कॉलेज के 120 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा भारत की नेत्र चिकित्सा सेवा में योगदान देने वाले डॉक्टरों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। नेत्र रोगियों की सेवा और देखभाल के लिए सदगुरु ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से जिन्हें सम्मानित किया गया वे हैं,डॉ. आर. डी. रविंद्रन, डॉ. सुहास हल्दीपुरकर, प्रो. जीवन एस. टिटियाल (मुख्य अतिथि) , डॉ. संतोष जी. होनावर। मुख्य अतिथि प्रो. जीवन एस. टिटियाल ने ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं निदेशक डॉ. बी.के. जैन को ‘पद्मश्री’ सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी और उनके 50 वर्षों की सेवा को मानवता के लिए प्रेरणास्पद बताया।इसी के साथ सदगुरु एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाले नेत्र चिकित्सको में डॉ. प्रशांत के. बावनकुले, डॉ. दिनेश तलवार, डॉ. गजेन्द्र चावला, प्रो. यू.सी. तिवारी, प्रो. एम.के. राठौर, प्रो. पी.सी. द्विवेदी ,नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य हेतु विशेष सम्मान डॉ. रणजीत एच. मणियार को प्रदान किया गया। साथ ही सदगुरु मेडल से सम्मानित चिकित्सक में प्रो. रोहित सक्सेना, डॉ. संदीप बट्टन, डॉ. शैलजा टिबरेवाल, डॉ. जितेन्द्र एन. जेठानी, डॉ. मनोज सी. माथुर सहित 25 से अधिक प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ रहे।इसके उपरांत सदगुरु ऑनर्स प्राप्त करने वाले चिकित्सक
डॉ. शिल्पी नरनवरे, डॉ. नवेंदु राय, डॉ. मयूर मोरेकर, डॉ. अमित मोहन, डॉ. निशांत तिवारी सहित अनेक नवोदित विशेषज्ञ सम्मानित किये गए। उद्घाटन समारोह में बाल नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रधन्या सेन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा ऑर्बिट एवं ऑकुलोप्लास्टी विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार ने सभी अतिथि चिकित्सकों एवं डेलीगेट्स का आयोजक संस्था सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की ओर से आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर सदगुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं सीईओ डॉ. इलेश जैन, रेटिना विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक सेन, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ. राजेश जोशी, डॉ. गौतम सिंह परमार, डॉ. आशीष बजाज, डॉ. राकेश शाक्या, डॉ. नवजोत सिंह अहलूवालिया सहित सदगुरु परिवार के चिकित्सक , कार्यकर्ता तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित यह कॉन्क्लेव नेत्र चिकित्सकों की सतत शिक्षा, कौशल उन्नयन एवं वैश्विक शोधों की जानकारी हेतु एक मंच प्रदान करता है, जिसका लाभ सीधा रोगियों को मिलता है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश