धर्मापुर ने पुरानी पेंशन हेतु भरी हुंकार, 1 मई को दिल्ली चलो का लिया संकल्प
1 min read
जौनपुर, धर्मापुर- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा धर्मापुर ने एकजुट होकर हुंकार भरी। रविवार को होटल रिवर व्यू में अटेवा धर्मापुर जौनपुर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 1 मई को दिल्ली में प्रस्तावित विशाल धरने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र रॉय, प्रो. डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ. राजेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जगदीश, संदीप, महिला विंग की जिलाध्यक्ष आराधना चौहान, धर्मापुर कैडर प्रभारी श्याम बहादुर, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार, संरक्षक अखिलेश यादव, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रंगनाथ दुबे, कमलेश यादव, विष्णु, शांति प्रताप, अभिनव, अमित, बृजेश, श्रीकांत, अनिल, विभांशु, वीर प्रकाश, सुधीर, दीपक, धीरेन्द्र, नागेंद्र, विक्रांत, दिनेश, कुलदीप तथा महिला विंग की रेनू, सौम्या श्रीवास्तव, डॉ. रेखा, नीतू, संगीता, गुंजा, मीनाक्षी, निशा, सीमा, गीता, पूनम, सद्भावना, विनीता, ममता, शकीला, प्रीति, लीना आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। इसके लिए सभी को संगठित रहकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज़ करना होगा। उन्होंने 1 मई को दिल्ली चलो का संकल्प दोहराते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक के समापन पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष जारी रखने की शपथ भी ली गई।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश