April 20, 2025

नई पीढ़ी के युवाओं के लिए तकनीकी ज्ञान अनिवार्य: डॉ. वंदना सिंह

1 min read
Spread the love

जौनपुर – करंजाकला क्षेत्र के दहीरपुर नाला स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट संस्थान में आकांक्षा और अमित ग्रुप के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से डॉ. वंदना सिंह रहीं, जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी कौशल अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छोटे से बड़े हर कार्य को तकनीक की मदद से ही संपन्न किया जा रहा है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं और अपने लिए आय के नए स्रोत तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा कि बिना तकनीकी जानकारी के व्यक्ति आज के समय में निरक्षर के समान है, क्योंकि यह युग अब लेटर का नहीं बल्कि मेल और मैसेज का है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मां वैष्णो कॉलेज के अध्यापक चंद्रेश कुमार यादव ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तभी पूर्ण होता है जब हम उसे दूसरों तक भी पहुंचाएं। शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटने से बढ़ता है, इसलिए प्रत्येक छात्र को न केवल स्वयं शिक्षित बनना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

कार्यक्रम में आकांक्षा और अमित ग्रुप की ओर से सोनाली पाठक ने ‘नारी आओ, बोलो अब तो घूंघट खोलो’ कविता के माध्यम से नारी सम्मान और जागरूकता का संदेश दिया। वहीं, अमित और मोनी ने शिक्षावाद पर, आदर्श ने जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। ग्रुप लीडर आकांक्षा ने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चेताया कि यदि हम अभी भी जागरूक नहीं हुए, तो वह दिन दूर नहीं जब मानव जाति भी विलुप्त होने की कगार पर होगी।

संस्था की अध्यापिका खुशबू यादव ने छात्रों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने और इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होता है, जो भविष्य में उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा। संस्था के स्टाफ अंकित सेन ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें माता-पिता का नाम रोशन करने और शिक्षा को अपना मुख्य साधन बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक रामसागर जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं सौरभ, निर्वाण यादव, अयान, रितु, हरिताभ, संतोष, तस्लीम, शाक्षी, तस्नीम फातिमा, पूजा, सुंदरी सहित कई अन्य विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *