भगवान कामता नाथ के दर्शन करने चित्रकूट पहुंचे नवागत आई जी गौरव राजपूत
1 min read
चित्रकूट – रीवा संभाग के नवागत आई जी गौरव राजपूत मंगलवार को भगवान कामता नाथ के दर्शन पूजन करने चित्रकूट पहुंचे।और कामता नाथ मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया।साथ ही परिक्रमा मार्ग में बंदरों को केले खिलाए।बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हुई है।जिसमे रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट और मैहर में शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।उसके बारे में समस्त पुलिस स्टाफ हिदायतें दी गई हैं।इसके अलावा चित्रकूट में प्रतिमाह अमावस्या मेला पर्व पर लाखों श्रद्धालु भक्तों की जो भीड़ आती है,उसमें सुरक्षा इंतजाम कैसे किए जाते हैं,मै खुद समझना चाहता था।चित्रकूट में अवैध शराब पैकारी और बिक्री बाबत पूछे जाने पर आई जी गौरव राजपूत ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को बताया जायेगा कि अवैध शराब पैकारी और बिक्री पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाय।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश