December 14, 2025

कट्टे की नोक पर व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रकूट – थाना चित्रकूट अंतर्गत कट्टे की नोक पर चित्रकूट कपडे व्यापारी से रेडीमेड कपडे कीमती 4000 रुपये की लूटने बाले 02 आरोपियो मे फरार लुटेरा आकाश पाण्डेय उर्फ रवि को बादां से किया गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं श्विक्रम कुशवाह अति. पुलिस अधीक्षक देहात सतना के कुशल निर्देशन पर रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरी0 डी.आऱ. शर्मा के नेतृत्व में पुरानी लंका तिराहा के पास मां वैष्णो गारमेन्ट्स के दुकानदार पर अवैध कट्टा लगाकर रेडिमेड कपडे लगभग कीमती 4000 रुपये की लूट करने वाले एक लुटेरा आकाश पाण्डेय उर्फ रवि को अवैध कट्टा कारतूस लूटा गया मशरुका एवं बुलेट बाईक के साथ बांदा से गिरफ्तार किया गया ।

यह लूट की घटना 30 मार्च 2025 को पीड़ितअमित केसरवानी पिता विनोद केशरवानी उम्र 31 साल निवासी लोधन टिकुरा थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट किया कि दो व्यक्ति कपडे खरीदने आये जो रेडीमेड कपडे 4000 रुपए के खरीदे एवं पैसा मागने पर कट्टा निकालकर अडा दिया एवं कपडे लूट ले गये । उक्त की रिपोर्ट पर थाना चित्रकूट मे अपराध क्र. 56/25 धारा 309(4) बीएनएस 11/13 एडी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना थाना प्रभारी डी.आर. शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर आरोपियो की पता तलाश हेतु अलग अलग टीमे बनायी गयी । जो घटना दिनांक से लगातार आरोपियो की लोकेशन आधार पर सायबर सेल की मदद से पता तलाश की गयी । आरोपी गणो का मिलने के सम्भावित स्थानो पर लगातार छापामारी की गयी । जो दिनांक 01अप्रैल 2025 को सायबर सेल की मदद से थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी आकाश पाण्डेय उर्फ रवि पिता रघुनन्दन पाण्डेय उम्र 28 साल निवासी ग्राम जदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र. को बादां से गिरफ्तार किया गया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा एवं कारतूस , एक बुलेट एवं लूटा गया मशरुका बरामद किया गया है । आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । इस कार्य में
निरीक्षक डी.आर. शर्मा थाना प्रभारी चित्रकूट . सउनि के,.पी. पाण्डेय , 1015 विपिन ,391 संतोष कुमार, उनि अजीत सिंह , सउनि दीपेश सिंह सायबर सेल, प्र.आर. चालक 306 दिनेश लाल ,888 विमल देव , 1094 विकास पाल की मुख्य भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *