May 24, 2025

MGCGV के छात्र उमंग गुप्ता गेट परीक्षा में सफल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित बी टेक आइ टी पाठ्यक्रम के सप्तम सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे छात्र उमंग गुप्ता ने गेट 2025 परीक्षा में सफल हुए हैं। अधिष्ठाता डॉ आञ्जनेय पाण्डेय ने बताया है कि उमंग गुप्ता अर्जित गेट स्कोर 523 और ऑल इंडिया रैंकिंग 5844 है। गेट स्कोर का प्रतिशत 46.15% है।उमंग गुप्ता की इस उपलब्धि पर उन्हें शिक्षकों और सहपाठी मित्रो ने बधाई दी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *