May 28, 2025

29 व 30 मार्च को संत नामदेव महाराज के वंशज गुरु महाराज ज्ञानेश्वर तुलशीदास नामदास के हो सकेंगे दर्शन

1 min read
Spread the love

मंदिर में संत नामदेव महाराज की प्रतिमा की होगी स्थापना

भोपाल – नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश भोपाल पं.क्रं. 3315/73 द्वारा जवाहर चौक स्थित 12 दफ्तर के सामने संत नामदेव सामुदायिक भवन में दो दिवसीय 29-30 मार्च 2025 को सर्व दर्जी (नामदेव) समाज सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतवर्ष के लगभग 15 राज्यों से दर्जी समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में परम श्रद्धेय गुरु महाराज ज्ञानेश्वर तुलशीदास नामदास (संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के वंशज पंडलपुरधाम, महाराष्ट्र) से आशीर्वाद देने हेतु पधार रहे है। सम्मेलन में 29 मार्च 2025 को प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा का शुभारंभ माननीय महापौर श्रीमती मालती राय जी नगर निगम भोपाल की उपस्थिति में जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर से संत नामदेव सामुदायिक भवन तक) संपन्न होगा। साथ ही भवन के प्रथम थल पर नवनिर्मित तीन कमरों का लोकार्पण दिनांक 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे माननीय विधायक दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र भोपाल श्री भगवानदास सबनानी के मुख्य आतिथ्य में होगा।
संत नामदेव सामुदायिक भवन परिसर में नवनिर्मित मंदिर में संत नामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापना दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव करेंगे। साथ ही सामाजिक विचार गोष्ठी एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। उपरोक्त धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि , पत्रकार सादर आमंत्रित है। साथ ही दिनांक 29 मार्च 2025 शनिवार – प्रातः 8 बजे कलश यात्रा जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर से संत नामदेव सामुदायिक भवन तक निकाली जाएगी, प्रातः 9 बजे से हवन पूजन, प्रातः 11 बजे से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, दोपहर 2 बजे से महिलाओं की रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिता, शाम 7 बजे से संत नामदेव जी के जीवन पर फिल्म पिक्चर का प्रदर्शन एवं संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार – प्रातः 6 बजे पूजन अर्चन एवं संकीर्तन, प्रातः 8 बजे से मूर्ति स्थापना पूजन कार्यक्रम, प्रातः 11 बजे से संतों एवं आगंतुकों का सम्मान एवं विचार गोष्ठी, दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, सर्व दर्जी समाज सम्मेलन समारोह, शाम 5 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन, शाम 7 बजे आभार।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *