आशीष नामदेव को नियुक्त किया गया भोपाल युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष
1 min read
भोपाल – नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश भोपाल 3315/73 के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव, संरक्षक श्री अवधनारायण नामदेव, कोषाध्यक्ष श्री ओ.पी. नामदेव, उपाध्यक्ष श्री संजय नामदेव, संयोजक श्री गिरीश वर्मा, गुना ज़िलाध्यक्ष श्री भगवान सिंह नामदेव, विभागीय सचिव श्री भरोशा नामदेव एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री आर.बी. नामदेव आदि की उपस्थिति में श्री आशीष नामदेव पिता श्री मदन लाल नामदेव को भोपाल युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में श्री आशीष नामदेव को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं सभी ने आशा व्यक्त की है कि भोपाल जिले का कार्य उनके नेतृत्व में विकास की ओर आग्रह होगा तथा श्री आशीष नामदेव भोपाल जिले में जनसंपर्क कर नामदेव समाज विकास परिषद मप्र को उच्चाइयों पर ले जाएँगे।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश