December 14, 2025

सतना कृष उपज मंडी की व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है ।तुलावटी संघ ने की हड़ताल की

1 min read

सतना – मंगलबार को आनंद ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपाईडर और तुलावटी करने वाले मजदूर के बीच विवाद हो गया। व्यापारी ने अपने भाई को सूचना दी। भाई अपने साथियों के साथ मंडी पहुंचा और तुलावटी संघ के अध्यक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी ।मारपीट की खबर से तुलावटी संघ के सदस्य आक्रोशित हो गए और हड़ताल पर चले गए ।आज सतना मंडी में खरीदी ही बंद कर दी जिससे किसान परेशान हो रहा । आरोप है कि आनंद ट्रेडिंग के मालिक अपने कांटे लेकर आता है और काटे में छेड़छाड़ किया है ।इतना ही नहीं एक प्रतिशत कमीशन भी लेता है जिसका विरोध तुलावटी संघ कर रहा था ।संघ की माने तो जबतक व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी और मंडी में खरीदी नहीं होने देंगे ,हड़ताल से मंडी की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है ।किसान फसल बिकने का इंतजार कर रहा ।वही इस मामले ने एसडीयम ने आनंद्र ट्रेडिंग कंपनी पर कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया है l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *