May 29, 2025

गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद के अकादमिक दल का ग्रामोदय भ्रमण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद के अकादमिक दल ने आज भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों जाना और समझा। रजत जयंती भवन सभागार में योग विभाग, गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद से आए लगभग दो दर्जन  लोगों ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर अपने शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य एवं कार्यक्रम प्रकाश डाला। इसके पूर्व इन लोगों ने ग्रामोदय परिसर स्थित विभिन्न संकायो एवं ग्राम दर्शन प्रकल्प का भ्रमण कर नवाचारी गतिविधियों को रुचि पूर्वक देखा और प्रशंसा की। योग विभाग की ओर से विभाष चंद्र एवं डॉ अशोक दुबे ने संयोजन किया।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ग्रामोदय कैंपस का किया भ्रमण

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम और झांसी मंडल के एडी (बेसिक) के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर गतिविधियों को रुचि पूर्वक देखा। ग्रामोदय कैंपस में नव स्थापित ग्राम दर्शन प्रकल्प को देखकर नन्हे मुन्ने बच्चे ने प्रसन्नता जताई। अकादमिक भ्रमण पर आए अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्लीन एंड ग्रीन कैंपस को रुचि पूर्वक देखा। ग्राम दर्शन में स्थापित ग्राम्य संस्कृति पर केंद्रित सामग्री और निष्प्रयोज्य सामग्री से निर्मित सुंदर उपयोगी सामग्री को देखकर लोग बहुत प्रभावित हुए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *